< Back
Top Story
दिल्ली पुलिस और  हिमांशु भाऊ गैंग के बीच सुबह से मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार
Top Story

Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस और हिमांशु भाऊ गैंग के बीच सुबह से मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार

Deeksha Mehra
|
22 Feb 2025 8:34 AM IST

Encounter Between Delhi Police and Himanshu Bhau Gang : नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक बड़े अपराधी गैंग के तीन बदमाशों को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। यह मुठभेड़ शुक्रवार और शनिवार की रात को बेगमपुर इलाके में हुई। पुलिस को इंटेलिजेंस से जानकारी मिली थी कि हिमांशु भाऊ गैंग के तीन बदमाश बाइक से वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें घेरने की योजना बनाई। जैसे ही पुलिस ने दीप विहार इलाके में इन बदमाशों को घेरा, उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि बाकी दो बदमाशों को पुलिस ने समय रहते पकड़ लिया। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि यह बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बवाना इलाके की ओर जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उन्हें पकड़ा।

क्राइम ब्रांच की टीम को यह सूचना मिली थी कि भाऊ गैंग के तीन बदमाश रोहिणी इलाके में बेगमपुर के पास आएंगे। पुलिस ने तत्परता से ट्रैप लगाया और इन बदमाशों को रुकने के लिए कहा, लेकिन बदमाशों ने जवाब में पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मौके से इन बदमाशों के हथियार और उनकी बाइक भी जब्त की। गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की यह गैंग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


Similar Posts