< Back
IPL 2025
कनाडाई रैपर Drake ने विराट कोहली पर जताया भरोसा, RCB पर लगाया करोड़ों रुपये का दांव
IPL 2025

Ee Sala Cup Namde: कनाडाई रैपर Drake ने विराट कोहली पर जताया भरोसा, RCB पर लगाया करोड़ों रुपये का दांव

Rashmi Dubey
|
3 Jun 2025 4:10 PM IST

Canadian Rapper Drake Has 1-3 Million Riding On Rcb: आईपीएल 2025 के फाइनल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पास पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खिताब जीतने का मौका होगा। आरसीबी के फैंस का उत्साह सोशल मीडिया पर ‘ई साला कप नामदे’ ट्रेंड से साफ नज़र आ रहा है। इस माहौल में हैरानी की बात यह है कि कनाडाई रैपर ड्रेक भी टीम आरसीबी के समर्थन में दिखे हैं, जिन्होंने अपनी जीत पर लाखों डॉलर का बड़ा दांव लगाया है।

हाई-प्रोफाइल सट्टेबाजी में कनाडाई रैपर ड्रेक जैसे बड़े नाम भी शामिल

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रजत पाटीदार की आरसीबी और श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस साल आईपीएल पर दुनियाभर में एक अरब डॉलर से ज्यादा का सट्टा लग चुका है। फैंस सिर्फ मैच के नतीजे पर ही नहीं बल्कि टॉप स्कोरर और हर गेंद पर भी भारी दांव लगा रहे हैं। लाखों डॉलर के इस सट्टे में छोटे से लेकर बड़े दांव देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोग 5 डॉलर से शुरुआत कर रहे हैं तो कुछ हजारों डॉलर तक का दांव लगा रहे हैं। इस हाई-प्रोफाइल सट्टे में कनाडाई रैपर ड्रेक जैसे नाम भी शामिल हैं।

रैपर ड्रेक ने RCB की जीत पर लगाया 75 लाख डॉलर का दांव

मंगलवार को रैपर ड्रेक ने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनग्रैब शेयर किया, जिसमें उन्होंने आरसीबी की आईपीएल 2025 जीत पर 750,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 6.41 करोड़ रुपये) का बड़ा सट्टा लगाया है। रसीद के मुताबिक अगर विराट कोहली की टीम पंजाब किंग्स को हरा देती है तो ड्रेक को 1.312 मिलियन डॉलर (लगभग 11.2 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

इसी वजह से उन्होंने कैप्शन में ‘ई साला कप नामदे’ लिखा। क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले ड्रेक के इस कदम ने उनके उत्तरी अमेरिकी फैंस को हैरान कर दिया, क्योंकि वहां क्रिकेट की लोकप्रियता कम है। एक फैन ने मजाक में पूछा “ओह, तो अब हम क्रिकेट पर भी सट्टा लगाने लगे?” वहीं दूसरे ने कहा “यह क्या है? क्रिकेट? 750k? चलो, मैं भी लगाता हूं।”

तीन साल बाद मिलेगा आईपीएल नया चैंपियन

इस साल तीन साल बाद आईपीएल को एक नया चैंपियन मिलेगा क्योंकि पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) दोनों ही 2008 से लीग का हिस्सा हैं, लेकिन कभी खिताब नहीं जीत पाए हैं। आरसीबी आखिरी बार नौ साल पहले फाइनल में पहुंची थी। उस सीजन में विराट कोहली ने 973 रन बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। इस साल भी कोहली शानदार फॉर्म में हैं।अब तक 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

वहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी में PBKS इस बार बेहद मजबूत नज़र आ रही है। आईपीएल फाइनल की खास बात यह है कि यहां हमेशा सेलेब्रिटी की भीड़ देखने को मिलती है। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात 1,25,000 क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कई बॉलीवुड सितारे भी मैच देखने पहुंचेंगे।

Similar Posts