< Back
नौकरी
एनबीएस में 96 पदों पर भर्तियां, देखें डिटेल्स
नौकरी

एनबीएस में 96 पदों पर भर्तियां, देखें डिटेल्स

Swadesh Digital
|
23 Oct 2020 8:11 PM IST

नई दिल्ली। नवोदय विद्यालय समिति, ने स्टाफ नर्स, शिक्षक, लाइब्रेरियन और कला शिक्षक समेत विभिन्न पदों की 96 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा आदि के लिए हैं। नवोदय विद्यालय समिति में विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक ऑनलइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 11 सितंबर थी जिसे बढ़ाकर अब 31 अक्टूबर किया गया है। आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती विज्ञापन/भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें।

भर्ती संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां-

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 15-10-2020

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 31-10-2020

पदों की संख्या - 96 पद

1- संगीत शिक्षक - 13

2- कला शिक्षक - 17

3- पीईटी (पुरुष) - 20

4- पीईटी (महिला) - 13

5- लाइब्रेरियन - 12

6- स्टाफ नर्स (महिला) - 21 पद

वेतनमान - 20,000 रुपए प्रतिमाह से 26,250 रुपए प्रतिमाह (पदवार वेतन की सूचना देखने के लिए भर्ती नोटिफिकेश देखें)

आवेदन शुल्क - किसी प्रकार का आवदेन शुल्क नहीं देना होगा।

भर्ती तिथि बढ़ने का नोटिस-


Similar Posts