< Back
कैरियर
इग्नू ने फिर बढ़ाई जुलाई-2020 सत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि
कैरियर

इग्नू ने फिर बढ़ाई जुलाई-2020 सत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि

Swadesh News
|
5 Dec 2020 6:19 PM IST

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई-2020 सत्र में प्रवेश के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 दिसम्बर कर दी है। मौजूदा कोविड-19 के मद्देनजर प्रवेश प्रक्रिया को पहले भी बढ़ाया गया था।

इग्नू ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (आयोग) के नोटिस का पालन करते हुए विश्वविद्यालय ने इस साल जुलाई से शुरू होने वाले नए सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर तक बढ़ा दी है। इच्छुक उम्मीदवार स्नातक डिग्री कार्यक्रम, मास्टर डिग्री कार्यक्रम और विश्वविद्यालय के डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम में आवेदन कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय ने कहा है कि अंतिम तिथि का यह विस्तार सर्टिफिकेट और सेमेस्टर-आधारित कार्यक्रमों पर लागू नहीं होगा। इसमें एमपी, एमपीबी, पीजीडीएमएम, पीजीडीएफएम, पीजीडीएचआरएम, पीजीडीओएम, पीजीडीएफएमपी, डीबीपीओएफए, पीजीडीआईएस, एमसीए, बीसीए और 6 महीने की अवधि या उससे कम के सभी सर्टिफिकेट और जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं।

Related Tags :
Similar Posts