< Back
कैरियर
10वीं CBSE बोर्ड के बचे पेपर रद्द, 12वीं की परीक्षाओं पर सस्पेंस
कैरियर

10वीं CBSE बोर्ड के बचे पेपर रद्द, 12वीं की परीक्षाओं पर सस्पेंस

Swadesh Digital
|
29 April 2020 11:07 AM IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई बोर्ड) से जुड़ी बड़ी खबर आई है। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि ऐसे वक्त में दसवीं बोर्ड की परीक्षा करवाना संभव नहीं है, बच्चों को इंटरनल के बेस पर पास किया जाएगा। हालांकि, 12वीं के पेपरों पर अभी सस्पेंस बरकरार रखा गया है। मीडिया से बात करते हुए CBSE के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने यह बात कही है।

अनुराग त्रिपाठी ने 10 वीं बोर्ड की परीक्षा से जुड़े सवाल पर कहा, '10वीं की पूरे देश में जो परीक्षा बची हुई हैं, वे छोटे-छोटे विषय थे। उनकी अब परीक्षा नहीं हो रही। इंटरनल असेसमेंट और बाकी पैमानों के आधार पर इसका रिजल्ट बनाया जाएगा। प्रोडेटा बेसिस पर।'

इस पर त्रिपाठी ने कहा कि 12वीं की 12 विषयों की परीक्षा होनी हैं। इसका फैसला अभी लिया जाएगा। कोरोना वायरस संकट पर टीवी चैनल से बात करते हुए CBSE सचिव ने कहा कि यह एक ऐसा समय है जब कोविड का संकट है। सीबीएसई बोर्ड समेत पूरी दुनिया के संस्थान लॉकडाउन हैं। मेरा पैरेंट्स से यह कहना है कि पैनिक न लें। सेल्फ स्टडी करवाएं। देश और दुनिया में जो भी होगा एक समान होगा। सभी जगह एक समान फैसला होगा। बच्चे और पैरंट्स धैर्य रखें।'

Similar Posts