< Back
बिहार
राबड़ी देवी और तेज प्रताप से आज करेगी ED पूछताछ, 19 मार्च को लालू यादव को किया तलब

File Photo

बिहार

Land for Job Scam: राबड़ी देवी और तेज प्रताप से आज करेगी ED पूछताछ, 19 मार्च को लालू यादव को किया तलब

Deeksha Mehra
|
18 March 2025 9:09 AM IST

ED Summon Lalu Yadav in Land for Job Scam Case : पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भारतीय राजनीति के बड़े चेहरे और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को जमीन के बदले नौकरी घोटाले के सिलसिले में तलब किया है। अधिकारियों के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव के साथ ही उनकी पत्नी राबड़ी यादव और बेटे तेज प्रताप यादव को भी इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

ईडी ने इन तीनों को पटना स्थित अपने जोनल ऑफिस में पेश होने का आदेश दिया है। तेज प्रताप और राबड़ी देवी को आज तलब किया गया है, जबकि लालू यादव को कल यानी बुधवार को ईडी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

जमीन के बदले नौकरी घोटाला क्या है

यह घोटाला 2004 से 2009 के बीच पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर जोन में ग्रुप-डी पदों पर नियुक्तियों से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि उस दौरान लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए, नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों से उनके परिवार या रिश्तेदारों के नाम पर जमीनें हस्तांतरित करवाई गई थीं और इसके बदले उन लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई थी।

सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की थी और मई 2022 में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनकी दो बेटियों, कुछ सरकारी अधिकारियों और निजी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस घोटाले में अब तक 30 आरोपियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति मिल चुकी है।

आरोप क्या हैं?

2004 से 2009 के बीच रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप-डी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप है। आरोप है कि इन नियुक्तियों के बदले संबंधित उम्मीदवारों से उनकी जमीनें लालू यादव के परिवार के सदस्यों और उनकी कंपनी एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर करवा ली गईं।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने फरवरी 2023 में लालू यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ समन जारी किया था। इस मामले में दिल्ली की अदालत ने 14 आरोपियों को समन जारी किया था, जिनमें लालू यादव के परिवार के सदस्य भी शामिल थे। सभी आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया था।

सीबीआई की जांच

सीबीआई ने इस मामले में अक्टूबर 2022 में चार्जशीट दाखिल की थी और 16 लोगों को आरोपी बनाया था। जुलाई 2022 में सीबीआई ने भोला यादव को गिरफ्तार किया था, जो रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव के ओएसडी थे।

जांच में यह भी सामने आया कि पटना में लालू यादव के परिवार ने कथित तौर पर 1.05 लाख वर्ग फीट जमीन पर कब्जा कर रखा है। यह सौदा नकद में हुआ था और इस जमीन के लेन-देन के कागजात भी सीबीआई की जांच में आए हैं।


Similar Posts