< Back
नई दिल्ली
ED team attacked during raid in Delhi

ED team attacked during raid in Delhi

नई दिल्ली

दिल्ली: छापेमारी के दौरान ED टीम पर हमला, साइबर फ्रॉड मामले की जांच करने गए थे अधिकारी

Deeksha Mehra
|
28 Nov 2024 11:06 AM IST

ED team attacked during raid in Delhi : नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बिजवासन इलाके में छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर गुरूवार 28 नवंबर को हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार, वहां पांच लोग मौजूद थे, जिनमें से एक भाग गया। परिसर को सुरक्षित कर लिया गया है और एफआईआर दर्ज की जा रही है। इस हमले में ईडी के एक अतिरिक्त निदेशक घायल हो गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED अधिकारी पीपीपीवाईएल साइबर एप फ्रॉड मामले की जांच में अपराधियों पर छापेमारी करने गए थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर हमला कर दिया। ईडी की टीम PPPYL साइबर एप फ्रॉड केस के संबंध में अशोक शर्मा और उसके भाई के ठिकाने पर छापेमारी करने गई थी।

ईडी अधिकारियों ने बताया कि, यह छापेमारी एक जांच के बाद की गई, जिसमें फ़िशिंग घोटाले, क्यूआर कोड धोखाधड़ी और अंशकालिक नौकरी घोटाले सहित हजारों साइबर अपराधों से अवैध धन की लूट का खुलासा हुआ।

ईडी सूत्रों ने के अनुसार, i4C और FIU-IND की मदद से हजारों रिपोर्ट किए गए अपराध मामलों का विश्लेषण किया गया था। इस दौरान सामने आया कि, अपराध के पैसे को 15000 अलग-अलग खातों में डाले गए इसके बाद डेबिट और क्रेडिट कार्ड प्राप्त किए गए।

बताया जा रहा है कि, इन कार्डों का इस्तेमाल करके यूएई स्थित Pyypl पेमेंट एग्रीगेटर पर वर्चुअल खातों को टॉप अप करने के लिए पैसे भेजे गए थे। फिर Pyypl से क्रिप्टो-करेंसी खरीदने के लिए फंड का इस्तेमाल किया गया। पूरा नेटवर्क संदिग्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा चलाया जा रहा था। इसी मामले के सम्बन्ध में ईडी अधिकारियों द्वारा छापेमारी की जा रही थी।



Similar Posts