< Back
छत्तीसगढ़
मैनपुर में ईडी की छापेमारी, अनवर ढेबर कनेक्शन के चलते इकबाल मेमन के घर छानबीन

ed

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: मैनपुर में ईडी की छापेमारी, अनवर ढेबर कनेक्शन के चलते इकबाल मेमन के घर छानबीन

Deeksha Mehra
|
18 Dec 2024 10:06 AM IST

Chhattisgarh ED Raid गरियाबंद, छत्तीसगढ़। गरियाबंद जिले के मैनपुर में आज ईडी टीम की छापेमारी हो रही है। बुधवार सुबह से मैनपुर में कारोबारी इकबाल मेमन के घर पर छानबीन जारी है। बताया जा रहा है कि, यह छापेमारी अनवर ढेबर कनेक्शन के चलते की जा रही है। छापे के लिए ईडी की टीम 10 से ज्यादा वाहनों में पहुंची है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार्रवाई पिछले दो सालों में दो करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति खरीदने को लेकर की जा रही है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले जाड़ापदर में बनाए गए राइस मिल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया था। यह मिल इकबाल के बेटे गुलाम द्वारा बनाया जा रहा था।

विवाद बढ़ने के पर ग्रामीणों ने ED के पास पहुंचकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप था कि बेरोजगार गुलाम मेमन द्वारा पिछले एक डेढ़ साल में मैनपुर में दो करोड़ से ज्यादा की संपति खरीदी गई है। शिकायत में गुलाम को चर्चित अनवर ढेबर का मौसेरा भाई बताया गया था। कहा जा रहा इसी शिकायत की पुष्टि के बाद आज ईडी की टिम ने छापामार कार्यवाही शुरू की है।


Similar Posts