< Back
अर्थव्यवस्था
यूनियन बैंक ने भी एमसीएलआर 0.20 फीसदी घटाया, सस्‍ता होगा लोन
अर्थव्यवस्था

यूनियन बैंक ने भी एमसीएलआर 0.20 फीसदी घटाया, सस्‍ता होगा लोन

Swadesh Digital
|
10 July 2020 5:53 PM IST

नई दिल्‍ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी विभिन्न अवधि के लिए कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.20 फीसदी कटौती का ऐलान किया है। नई दरें 11 जुलाई, 2020 से लागू होंगी।

बैंक ने शुक्रवार को जारी एक एक विज्ञप्ति में कहा कि संशोधित एक वर्षीय एमसीएलआर 7.60 फीसदी की जगह 7.40 फीसदी होगी। वहीं, तीन महीने और छह महीने के एमसीएलआर की दर को घटाकर क्रमश: 7.10 फीसदी और 7.25 फीसदी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई से बैंक द्वारा लगातार 13 बार ब्‍याज दर में कटौती की गई है।

इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने छोटी अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.05 से 0.10 फीसदी की कटौती की थी। सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने भी सभी अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.25 फीसदी तक घटाया है। वहीं, इस हफ्ते की शुरुआत में केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और निजी क्षेत्र की बैंक एचडीएफसी ने भी एमसीएलआर दर में कटौती की थी।

Similar Posts