< Back
अर्थव्यवस्था
पेट्रोल-डीजल के दाम में स्थिरता, दिल्ली में पेट्रोल 81.94 रुपये
अर्थव्यवस्था

पेट्रोल-डीजल के दाम में स्थिरता, दिल्ली में पेट्रोल 81.94 रुपये

Swadesh Digital
|
29 Aug 2020 11:04 AM IST

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में जारी सुस्‍ती की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 81.94 रुपये और डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर के पुराने भाव पर मिल रहा है।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की स्थिरता के बावजूद पिछले 13 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 1.51 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। हालांकि डीजल की कीमत में पिछले 28 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्‍य महानगरों मुंबई में पेट्रोल 88.58 रुपये प्रति लीटर, जबकि कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 83.43 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल 84.91 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं यदि डीजल की बात करें तो मुंबई में डीजल 80.11 रुपये प्रति लीटर, जबकि कोलकाता में 77.06 रुपये और चेन्नई में डीजल 78.86 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।

Similar Posts