< Back
अर्थव्यवस्था
स्पाइसजेट ने एनएसई पर शेयर को सूचीबद्ध करने की घोषणा की
अर्थव्यवस्था

स्पाइसजेट ने एनएसई पर शेयर को सूचीबद्ध करने की घोषणा की

News Desk Bhopal
|
11 Dec 2023 3:28 PM IST

एयरलाइन ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि निवेशकों तक पहुंच बढ़ाने के लिए कंपनी जल्द एनएसई पर अपनी प्रतिभूतियों को सूचीबद्ध करेगी।

नई दिल्ली । वित्तीय उथल-पुथल की दौर से गुजर रही बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट जल्द ही अपनी प्रतिभूतियों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध करेगी। कंपनी ने यह जानकारी दी है। एयरलाइन ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि निवेशकों तक पहुंच बढ़ाने के लिए कंपनी जल्द एनएसई पर अपनी प्रतिभूतियों को सूचीबद्ध करेगी।

कंपनियों को एनएसई पर सूचीबद्ध होने के लिए वित्त मापदंडों सहित विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करना पड़ता है। इस बीच बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज (बीएसई) पर कंपनी के शेयर ने आज सुबह के कारोबार में आठ फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की है। कई बाधाओं से जूझ रही स्पाइसजेट धन जुटाने के तरीकों पर विचार कर रही है। कंपनी ने पिछले हफ्ते कहा था कि उसकी निदेशक मंडल की बैठक में कोष जुटाने के विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि स्पाइस जेट एक कम कीमत वाली विमानन सेवा कंपनी है।

Similar Posts