< Back
अर्थव्यवस्था
शेयर बाजार में तेजी,  दोनों सूचकांक में उछाल
अर्थव्यवस्था

शेयर बाजार में तेजी, दोनों सूचकांक में उछाल

स्वदेश डेस्क
|
23 Jun 2021 2:00 PM IST

नईदिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन आज भी शेयर बाजार में तेजी का रुख बने रहने के आसार हैं। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 323.64 अंक की मजबूती के साथ 52,912.35 अंक के स्तर से अपना कारोबार शुरू किया है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 90.05 अंक की उछाल के साथ 15,862.82 अंक के स्तर पर खुला है।

मंगलवार को सेंसेक्स 52,588.71 अंक के स्तर पर और निफ्टी 15,772.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।इसके पहले आज प्री-ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की। सेसेंक्स 284.66 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 52873.37 के स्तर पर आ गया था, वहीं निफ्टी 86.70 अंक यानी 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ 15859.50 के स्तर पर अपनी जगह बना ली थी।

Similar Posts