< Back
अर्थव्यवस्था
शेयर बाजार में बढ़त के बाद गिरावट,  सेंसेक्स 68 अंक नीचे आकर बंद
अर्थव्यवस्था

शेयर बाजार में बढ़त के बाद गिरावट, सेंसेक्स 68 अंक नीचे आकर बंद

स्वदेश डेस्क
|
23 Feb 2022 4:24 PM IST

मुंबई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 390.18 अंक यानी 0.68 फीसदी उछलकर 57,690.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 96.30 अंक यानी 0.56 की तेजी के साथ 17,188.50 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 332 अंक ऊपर 57,632 पर खुला। कारोबार की शुरुआत के पहले घंटे में इसने 57,694 का ऊपरी और 57,590 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयरों में से 29 शेयर तेजी में कारोबार कर रहे हैं जबकि एकमात्र लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में गिरावट है। बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और बजाज फाइनेंस 1-1 फीसदी ऊपर है।

सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 256.93 लाख करोड़ रुपये है, जबकि एक दिन पहले यह 254.76 लाख करोड़ रुपये था। इसके अलावा निफ्टी के 50 शेयरें में से 34 शेयर में तेजी और 7 शेयर में गिरावट हैं। गिरने वाले प्रमुख शेयरों में ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, डिवीज लैब और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल है। बढ़ने वाले शेयरों में कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, मारुति प्रमुख हैं।

Similar Posts