< Back
अर्थव्यवस्था
शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 166 अंक गिरा
अर्थव्यवस्था

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 166 अंक गिरा

स्वदेश डेस्क
|
14 Dec 2021 8:23 PM IST

मुंबई। शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई और कारोबार के अंत तक यह लाल निशान पर करोबार करता रहा। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 166.33 अंक यानी 0.29 फीसदी लुढ़कर 58,117.09 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 43.35 अंक यानी 0.25 फीसदी फिसलकर 17,324.90 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान लगभग 1695 शेयरों में तेजी रही और 1462 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक और डॉ. रेड्डीज लैब्स सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जबकि आईटीसी, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट रहे। हालांकि, बिजली, फार्मा एवं तेल और गैस हरे रंग में बंद हुआ, जबकि ऑटो, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक के सूचकांक लाल निशान में बंद हुए।

उल्लेखनीय है कि हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार 317 अंक ऊपर खुला था और यह 59 हजार के पार पहुंच गया, लेकिन कारोबार के अंत में भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 503 अंक यानी 0.86 फीसदी गिरकर 58,283 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 143.05 अंक या 0.82 अंक फिसलकर 17,368.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

Similar Posts