< Back
अर्थव्यवस्था
आईटी सेक्टर में तेजी से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स में 767 अंक की बढ़त
अर्थव्यवस्था

आईटी सेक्टर में तेजी से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स में 767 अंक की बढ़त

स्वदेश डेस्क
|
12 Nov 2021 8:00 PM IST

मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस जैसे शेयरों में तेजी के चलते शुक्रवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 767 अंक उछलकर बंद हुआ जबकि निफ्टी 18,100 अंक के पार चला गया।

कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 767.00 अंक यानी 1.28 फीसदी उछलकर 60,686.69 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 229.15 अंक यानी 1.28 फीसदी बढ़कर 18,102.75 पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 4 फीसदी की तेजी टेक महिंद्रा में हुई। इसके अलावा एचडीएफसी, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। हालांकि बजाज ऑटो, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक में गिरावट हुई।

उल्लेखनीय है कि अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सोल के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.07 फीसदी बढ़कर 81.98 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Similar Posts