< Back
अर्थव्यवस्था
दोनों सेंसेक्स में बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, बीएसई सूचकांक 47700 के पार
अर्थव्यवस्था

दोनों सेंसेक्स में बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, बीएसई सूचकांक 47700 के पार

स्वदेश डेस्क
|
30 Dec 2020 12:43 PM IST

मुंबई।कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक वैश्विक बाजार से मिले समर्थन की बदौलत लगातार छठवें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि आज भी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 14,000 नहीं बन पाया।

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 133.14 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,746.22 पर, और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 49.40 अंक या 0.35 प्रतिशत मजबूत होकर 13,982.00 पर बंद हुआ।

निफ्टी पर आज अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट्स, ग्रासिम, बजाज फाइनेंस और यूपीएल प्रमुख लाभकर्ता रहा। इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और टीसीएस टॉप लूजर रहा। आज लगभग 1642 शेयर बढ़त के साथ, 1257 शेयर गिरावट के साथ और 177 शेयर अपरिवर्तित बंद हुआ। बैंक-फार्मा, ऑटो और मेटल हरे रंग में समाप्त हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी सकारात्मक बंद हुआ।

Similar Posts