< Back
अर्थव्यवस्था
1054 अंकों के उछाल के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी ने 330 अंकों की तेजी के साथ की शुरुआत
अर्थव्यवस्था

1054 अंकों के उछाल के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी ने 330 अंकों की तेजी के साथ की शुरुआत

Swadesh Digital
|
17 April 2020 10:00 AM IST

मुंबई। अमेरिका में लॉकडाउन खत्म करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से गुरुवार को जारी गाइडलाइंस और मोदी सरकार की ओर से इकॉनमी के लिए दूसरे पैकेज के ऐलान की संभावना को लेकर निवेशों का जोश आज हाई है। निवेशकों की नजर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी टिकी है।शेयर बाजार शुक्रवार को शानदार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1054 अंकों के उछाल के साथ 31,656.68 पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 50 ने 330.65 अंक ऊपर 9,323.45 पर कारोबार की शुरुआत की।

सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में टीसीएस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, बजाज फाइनैंस, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, हीरो मोटो कॉर्प, एचडीएफसी बैंक कोटक बैंक, एसबीआईएन, एचलीएल टेक, बजाज ऑटो के शेयरों में 3 से 7 पर्सेंट तक उछाल दिखा तो अन्य सभी शेयर भी हरे निशान में थे।

टीसीएस आज सेंसेक्स पर टॉप गेनर है। शुरुआती कारोबार में ही कंपनी के शेयर 7 पर्सेंट चढ़ गए। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी ने गुरुवार को एक्सपोर्ट में मामूली गिरावट की रिपोर्ट दी है। पिछली तिमाही में कंपनी के राजस्व में 5.1 फीसदी की तेजी आई है, जबकि पूरे साल में 7.1 फीसदी की वृद्धि हुई।

निफ्टी की बात करें तो टीसीएस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, पावरग्रिड के शेयर टॉप गेनर्स हैं तो इन्फ्राटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान में हैं।

गुरुवार सुबह लाल निशान पर खुला शेयर बाजार कारोबार के अंत में हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 222 अंकों की तेजी के साथ 30,602.61 के स्तर पर क्लोज हुआ था तो वहीं निफ्टी 91 अंक चढ़कर 9017 पर बंद हुआ।

Similar Posts