< Back
अर्थव्यवस्था
फ्लिपकार्ट पर COD को डिजिटाइज़ करने में PhonePe करेगा मदद
अर्थव्यवस्था

फ्लिपकार्ट पर COD को डिजिटाइज़ करने में PhonePe करेगा मदद

स्वदेश डेस्क
|
5 July 2021 8:06 PM IST

मुंबई। डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe ने फ्लिपकार्ट के साथ कैश-ऑन-डिलीवरी ऑर्डर के डिजिटल भुगतान के लिए साझेदारी की है। फ्लिपकार्ट से सामान मंगवाने वाले ग्राहक PhonePe के QR कोड की मदद से डिजिटल रूप से भुगतान कर सकेंगे।

इसका उद्देश्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए व्यक्तिगत संपर्क को कम करने में मदद करना है, और उन ग्राहकों के लिए संपर्क रहित भुगतान करना है जो पारंपरिक रूप से कैश ऑन डिलीवरी के साथ अधिक सहज हैं। PhonePe के व्यवसाय निदेशक अंकित गौर ने कहा की UPI के माध्यम से डिजिटल पेमेंट करने का चलन तेज हो गया। हालांकि, डिलीवरी के समय कुछ ग्राहकों के बीच कैश ऑन डिलीवरी की प्राथमिकता अभी भी बनी हुई है। इन नकद-आधारित भुगतानों को डिजिटाइज़ करने से न केवल ई-कॉमर्स को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि डिजिटल इंडिया के बड़े लक्ष्य में भी योगदान होगा।

वहीं फ्लिपकार्ट पेमेंट्स ग्रुप के प्रमुख रंजीत बोयानापल्ली ने कहा की पे-ऑन-डिलीवरी' तकनीक के साथ, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ग्राहकों को अपने भुगतान के साथ मानसिक शांति मिले और साथ ही वे अपने घरों की सुरक्षा के भीतर खरीदारी कर सकें।

Similar Posts