< Back
अर्थव्यवस्था
पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, जानें दाम
अर्थव्यवस्था

पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, जानें दाम

Swadesh Digital
|
3 July 2020 10:55 AM IST

नई दिल्‍ली। महंगाई से जूझ रही जनता को सरकारी तेल कंपनियों ने राहत दी है। आज लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस महीने के अधिकतर दिन कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का रुख रहा, लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ी हैं। पिछले 25 दिनों में डीजल की कीमत में 11.23 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इतने दिनों में पेट्रोल का दाम भी 9.17 रुपये प्रति लीटर चढ़ गया. लेकिन आज दाम स्थिर है।

आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत 80.53 रुपये प्रति लीटर है। आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.10, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 75.64, 78.83 और 77.72 रुपये है।

Similar Posts