< Back
अर्थव्यवस्था
नए साल में बढ़ जाएगी मारुती कारों की कीमत, कंपनी ने बताया क्या है कारण ?
अर्थव्यवस्था

नए साल में बढ़ जाएगी मारुती कारों की कीमत, कंपनी ने बताया क्या है कारण ?

स्वदेश डेस्क
|
2 Dec 2022 7:49 PM IST

नईदिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कारें नए साल में महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह जनवरी महीने से अपने विभिन्न मॉडलों के दाम में इजाफा करने जा रही है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में एमएसआई ने बताया कि कुल मुद्रास्फीति और हालिया नियामकीय जरूरतों के बीच कंपनी पर लागत दबाव बढ़ा है। कंपनी के मुताबिक जनवरी, 2023 से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना है, जो मारुति के सभी मॉडलों पर अलग-अलग होगी। हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह अपने वाहनों की कीमतों में कितनी वृद्धि करने जा रही है।

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि उसने लागत को कम करने के लिए अधिकतम प्रयास किए और आशिंक रूप से इस वृद्धि को रोकने की कोशिश की है, लेकिन अब कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई है। गौरतलब है कि नवंबर महीने में मारुति की कुल थोक बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 1,59,044 इकाई रही है।

Similar Posts