< Back
अर्थव्यवस्था
मारुती ने भारत में लांच की Alto K10, जानिए कीमत और शानदार फीचर्स
अर्थव्यवस्था

मारुती ने भारत में लांच की Alto K10, जानिए कीमत और शानदार फीचर्स

स्वदेश डेस्क
|
18 Aug 2022 4:14 PM IST

नईदिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने 'ऑल्टो के 10' गुरुवार को लॉन्च कर दी। एमएसआई की छोटी कार श्रेणी में ये कार एक किफायती सेगमेंट की हैचबैक का नया संस्करण है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.99 से 5.83 लाख रुपये के बीच निर्धारित की है।


मारुति सुजुकी के इस मॉडल को आल्टो 800 का बड़ा भाई भी कहा जा सकता है। मारुति ने इस हैचबैक कार को नई डिजाइन और बेहतरीन इंटीरियर के साथ लॉन्च किया है। इस कार में नए वेरियंट के साथ बेहतर ईधन क्षमता और ज्यादा पावर देखने को मिलेगी। देश की बेस्ट सेलिंग कार में मारुति की ऑल्टो 800 शामिल रही है।

इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेयूची ने कहा कि एसयूवी की बिक्री में वृद्धि के बावजूद ग्राहकों का एक बड़ा वर्ग अभी भी हैचबैक को पसंद करता है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में हमने 11.5 लाख से ज्यादा हैचबैक बेचे थे। हमारे पास अभी भी 68 प्रतिशत से अधिक बाजार की हिस्सेदारी है।

Similar Posts