< Back
अर्थव्यवस्था
16 साल से भारत में सबसे अधिक बिकने वाली मारूति आल्टो कार ने रचा कीर्तिमान
अर्थव्यवस्था

16 साल से भारत में सबसे अधिक बिकने वाली मारूति आल्टो कार ने रचा कीर्तिमान

Swadesh News
|
13 Aug 2020 5:48 PM IST

नई दिल्‍ली। मध्‍यम वर्ग की पसंदीदा कार मारुति ऑल्‍टो ने एक नया कीर्तिमान बनाया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने कहा कि उसकी शुरुआती स्तर की कार ऑल्टो की कुल बिक्री 40 लाख इकाई के आंकड़े को पार कर गई है।

कंपनी ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि इस कार को सितंबर, 2000 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था। कंपनी ने कहा कि यह लगातार पिछले 16 वर्षों से भारत में सबसे ज्‍यदा बिकने वाली कार रही है। एमएसआईएल ने कहा कि ऑल्टो के 76 फीसदी खरीदारों की यह पहली पसंदीदा कार थी।

16 साल से भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार

मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ऑल्टो लगातार गत 16 साल से भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार है। श्रीवास्‍तव ने कहा कि हम 40 लाख इकाई बिक्री की एक और उल्लेखनीय उपलब्धि की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं।

उल्‍लेखनीय है कि मारुति सुजुकी की ये गाड़ी पेट्रोल के लिए 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी के लिए 31.56 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। ऑल्टो कार की राजधानी दिल्ली में शोरूम कीमत 2.95 लाख रुपये से लेकर 4.36 लाख रुपये के बीच है।


Similar Posts