< Back
अर्थव्यवस्था
भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 2002 अंक टूटा
अर्थव्यवस्था

भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 2002 अंक टूटा

Swadesh Digital
|
4 May 2020 7:23 PM IST

नई दिल्‍ली। देशव्‍यापी लॉकडाउन 3.0 के बीच सोमवार को कई कारोबार को मिली छूट का असर भी बाजार पर नहीं दिखा। दरअसल लॉकडाउन बढ़ाने से निवेशकों में निराशा का महौल रहा। पिछले हफ्ते की लगातार 4 दिनों की तेजी के बावजूद शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली रही।

कारोबार के अंत में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 2,002.27 अंक और 5.94 फीसदी की गिरावट के साथ 31,715.35 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक (एनएसई) का निफ्टी भी 555 अंक टूटकर 9,305.10 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार में कारोबार के दौरान बैंक, फाइनेंशियल और आटो शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी गई । सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। आईसीआईसीआई बैंक में 11 फीसदी, एचडीएफसी में 10 फीसदी, इंडसइंड बैंक भी 9.5 फीसदी टूटा है, जबकि एक्सिस बैंक और मारुति में भी 9 फीसदी की गिरावट है। सिर्फ एयरटेल और सनफार्मा के शेयरों में हल्की तेजी रही है।

इसके अलावा आरआईएल भी करीब 2 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ है। निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 10 लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि निफ्टी बैंक तथा ऑटो इंडेक्स में 8 और 7 फीसदी गिरावट है।

उल्‍लेखनीय है कि आज एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली, जबकि कारोबार की शुरुआत में घरेलू शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला। हालांकि, पिछले हफ्ते अंतिम कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 997.46 अंकों की उछाल के साथ 33717.62 के स्तर पर बंद हुआ था।

Similar Posts