< Back
अर्थव्यवस्था
टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 1.11 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
अर्थव्यवस्था

टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 1.11 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

स्वदेश डेस्क
|
2 Jan 2022 1:45 PM IST

मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1,11,012.63 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसमें सबसे ज्यादा फायदे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक रहे। इस दौरान सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का मार्केट कैप नीचे आया है।

समीक्षाधीन हफ्ते में टीसीएस की बाजार हैसियत 24,635.68 करोड़ रुपये उछलकर 13,82,280.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 22,554.33 करोड़ रुपये बढ़कर 8,20,164.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 14,391.25 करोड़ बढ़कर 5,54,444.80 करोड़ और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,934.61 करोड़ उछलकर 7,94,714.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।इसी तरह एचडीएफसी का मार्केट कैप 9,641.77 करोड़ रुपये बढ़कर 4,68,480.66 करोड़ रुपये पर और विप्रो का बाजार पूंजीकरण 9,164.13 करोड़ रुपये उछलकर 3,92,021.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 8,902.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,13,973.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं, बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 7,575.11 करोड़ बढ़कर 4,21,121.74 करोड़ रुपये रहा, जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का मार्केट कैप 3,212.86 करोड़ बढ़कर 4,10,933.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

उल्लेखनीय है कि इस रुख के उलट आरआईएल का मार्केट कैप 2,772.49 करोड़ की गिरावट के साथ 16,01,382.07 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और विप्रो का स्थान रहा।

Related Tags :
Similar Posts