< Back
अर्थव्यवस्था
LPG सिलेंडरों के बढ़े दाम, वाणिज्यिक, रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी
अर्थव्यवस्था

LPG सिलेंडरों के बढ़े दाम, वाणिज्यिक, रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी

स्वदेश डेस्क
|
1 July 2021 5:14 PM IST

नईदिल्ली। एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी की वजह से बढ़ी महंगाई ने आम जनता की जेब पर बुरा असर डाला है। इंडेन गैस ने आज 1 जुलाई से अपनी नै कीमतों को दश में लागू कर दिया है। इंडेन ने 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की। वहीँ एक वाणिज्यिक 19 किग्रा के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 76 रुपये की वृद्धि की है। ये बढ़ोतरी कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों और इसके उत्पादों में वृद्धि के साथ वैश्विक संकेतों के कारण हुई है।

मार्च 2021 के बाद घरेलू रसोई गैस की कीमतों में यह पहली बढ़ोतरी है। कीमतों में फरवरी में ही तीन बार और फिर 1 मार्च को कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। बढ़ोतरी से पहले, दिल्ली में एक घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 809 रुपये थी, जबकि एक वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत 1473.50 रुपये थी। अनुमान है कि राष्ट्रीय राजधानी में अब एक घरेलू सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये होगी। यह मूल्य वृद्धि देश भर के सभी एलपीजी उपभोक्ताओं पर लागू है।

Related Tags :
Similar Posts