< Back
अर्थव्यवस्था
रिकार्ड स्तर की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, एचडीएफसी के शेयरों में आई उछाल
अर्थव्यवस्था

रिकार्ड स्तर की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, एचडीएफसी के शेयरों में आई उछाल

स्वदेश डेस्क
|
16 Dec 2020 5:46 PM IST

मुंबई। कारोबारी सप्ताह का तीसरा दिन शेयर बाजार के लिए बेहद अच्छा रहा। स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांक बीएसई और निफ्टी नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुए। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 403.29 अंक यानी 0.87 फीसद की तेजी के साथ 46,666.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ।वहीँ निफ्टी 114.85 फीसदी अंकों की बढ़त के साथ 3,682.70 अंक पर बंद हुआ।

सबसे ज्यादा तेजी एचडीएफसी बैंक के शेयरों में देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 3.11 फीसद की तेजी आई। ओएनजीसी के शेयर तेजी के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। इसमें 2.69 फीसदी की बढ़त हुई। भारती एयरटेल के शेयरों में 2.35 फीसदी और एशियन पेंट के शेयर में 2.17 फीसद की बढ़त हुई। इनके अलावा मारुति, बजाज फाइनेंस, रिलायंस और कोटक बैंक, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, इन्फोसिस, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, आईटीसी आदि के शेयरों में बढ़त हुई। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, आदि के शेयरों में गिरावट आई।

Similar Posts