< Back
Lead Story
Honda ने भारत में लांच की नई बाइक SP 160, जानिए कीमत और फीचर्स
Lead Story

Honda ने भारत में लांच की नई बाइक SP 160, जानिए कीमत और फीचर्स

स्वदेश डेस्क
|
8 Aug 2023 6:45 PM IST

कंपनी ने बाइक को कंपनी को 160 सीसी इंजन के प्रीमियम सेगमेंट में लांच किया है।

नईदिल्ली। जापानी वाहन निर्माता कंपनी हहोंडा मोटर्स ने भारत में आज नई मोटरसाइकल एसपी160 लॉन्च कर दी है। िव्स बाइक की लॉन्चिंग की खबर आने के बाद से युवा इसके आने का इन्तजार कर रहे थे। जोकि आज खत्म हो गया। आज हम आपको इस बाइक की खूबी और परफॉर्मेंस की जानकारी दे रहे है।

कंपनी ने बाइक को कंपनी को 160 सीसी इंजन के प्रीमियम सेगमेंट में लांच किया है। यह बोल्ड, स्पोर्टी और स्टाइलिश डिजाइन के साथ ही जबरदस्त पावर और शानदार परफॉर्मेंस के कॉम्बो के रूप में पेश हुई है। बाइक को ज्यादा पावर और फीचर्स के साथ लाया गया है।

इंजन -


बाइक में 160 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। जो कि सोलेनॉयड वॉल्व के साथ है, जिससे इंजन को स्टार्ट करते समय ज्यादा हवा मिलती है। लंबे स्ट्रोक के कारण ज्यादा टॉर्क मिलता है।

डाइमेंशन -

इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 177 एमएम का है और व्हीलबेस 1347 एमएम है। इसकी सीट की लंबाई 594 एमएम है।

फीचर्स -

  • बोल्ड टैंक डिजाइन,
  • स्पोर्टी मफलर,
  • पैटल डिस्क ब्रेक,
  • इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच,
  • हजार्ड स्विच,
  • एडवांस डिजिटल मीटर

कीमत -

  • सिंगल डिस्क के साथ एसपी160 की एक्स शोरुम कीमत 1.17 लाख रुपए है।
  • डबल डिस्क वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 1.22 लाख रुपये रखी गई है।

कलर ऑप्शन -

बाइक को छह रंगों मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, मैट डार्क ब्लू मैटेलिक, पर्ल स्पार्टन रैड, पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है।

Similar Posts