< Back
अर्थव्यवस्था
HDFC, ICICI और YES बैंक ने बढ़ाई FD पर ब्याज दर, जानिए कितने निवेश पर क्या होगा लाभ ?
अर्थव्यवस्था

HDFC, ICICI और YES बैंक ने बढ़ाई FD पर ब्याज दर, जानिए कितने निवेश पर क्या होगा लाभ ?

स्वदेश डेस्क
|
23 Feb 2023 6:07 PM IST

आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है

नईदिल्ली /वेबडेस्क। बैंकों में निवेश अब लाभ का सौदा बन गया है। निजी बैंकों के साथ-साथ अब सरकारी बैंकें भी फिक्सड डिपॉजिट पर अपने ग्राहकों को अच्छा ब्याज दे रही है। हाल ही में HDFC, ICICI और यस बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है। बैंक की ओर से की गई इस बढ़ोतरी से यहां एफडी खुलाने वाले ग्राहकों को फायदा होगा।

आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। अब अब 7 दिन से लेकर 10 साल के लिए एफडी कराने पर ग्राहकों को 4.75 फीसदी से लेकर 7.15 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

  • 7 से 14 और 15 से 29 दिन की एफडी पर 4.75%,
  • 30 से 45 दिन पर 5.50%,
  • 46 से 60 दिन पर 5.75%,
  • 61 से 90 दिन पर 6%,
  • 91 से 184 दिन पर 6.50%,
  • 185 से एक साल से कम पर 6.65%
  • 1 साल से 389 दिन, 390 से पर ब्याज दर 7.15% है।

HDFC ने बढ़ाई ब्याज दरें -

इससे पहले एचडीएफसी बैंक ने भी अपने ब्याज दरें बढ़ाई है।एचडीएफसी बैंक ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। ये दरें 15 फरवरी 2023 से लागू हो चुकी हैं। बैंक द्वारा 2 करोड़ से कम के निवेश पर न्यूनतम 3 फीसदी से लेकर अधिकतम 6 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। बैंक की ब्याज दरें निम्न प्रकार है -

  • 7 दिन से 29 दिन की एफडी पर 3 फीसदी,
  • 30 दिन से 60 दिन की एफडी पर 4.50 फीसदी
  • 61 दिन से 89 दिन की एफडी पर 4.50 फीसदी
  • 90 दिन से लेकर 6 महीने से कम की एफडी पर 4.50 फीसदी,
  • 6 महीने 1 दिन से लेकर 9 महीने से कम की एफडी पर 5.75 फीसदी
  • 9 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 6 फीसदी

यस बैंक ने बढ़ाई दरें -

आईसीआईसीआई और एचडीएफसी के बाद यस बैंक ने भी अपनी फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है। बैंक ने 2 करोड़ से कम के निवेश पर ब्याज दरों में 25-50 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है। नए संशोधन के बाद बैंक नियमित नागरिकों के लिए 3.25 फीसदी से लेकर अधिकतम 7.50 फीसदी तक ब्याज दर दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजंस को न्यूनतम ब्याज दर 3.75 फीसदी से लेकर अधिकतम 8 फीसदी तक ब्याज दर देने की घोषणा की है। बैंक ने एफडी पर बढ़ी हुई ब्याज दरें 21 फरवरी से लागू कर दी हैं।

Similar Posts