< Back
अर्थव्यवस्था
HDFC बैंक का मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 9,096 करोड़ रुपये पहुंचा
अर्थव्यवस्था

HDFC बैंक का मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 9,096 करोड़ रुपये पहुंचा

Swadesh News
|
16 Oct 2021 7:27 PM IST

- दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की आय बढ़कर 41,436 करोड़ रुपये

नई दिल्ली/वेब डेस्क। देश के निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 18 फीसदी बढ़कर 9,096 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,703 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसे 9,096 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस दौरान उसकी कुल एकीकृत आय बढ़कर 41,436.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 38,438.47 करोड़ रुपये थी।

एचडीएफसी के मुताबिक एकल आधार पर कराधान के लिए 3,048.3 करोड़ रुपये के बाद बैंक ने 8,834.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 17.6 फीसदी ज्यादा है। वहीं, एकल आधार पर एक वर्ष पहले समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 7,513.1 करोड़ रुपये रहा था। बयान के मुताबिक दूसरी तिमाही में बैंक की एकल आय बढ़कर 38,754.16 करोड़ रुपये हो गई, जो एक वर्ष पहले समान तिमाही में 36,069.42 करोड़ रुपये थी।

Related Tags :
Similar Posts