< Back
अर्थव्यवस्था
HDFC बैंक का शुद्ध लाभ 22.8 फीसदी बढ़ा, चौथी तिमाही में हुआ 10,055.2 करोड़ रुपये का मुनाफा
अर्थव्यवस्था

HDFC बैंक का शुद्ध लाभ 22.8 फीसदी बढ़ा, चौथी तिमाही में हुआ 10,055.2 करोड़ रुपये का मुनाफा

स्वदेश डेस्क
|
16 April 2022 5:42 PM IST

नईदिल्ली। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने शनिवार को वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। एचडीएफसी को 31 मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में मुनाफा 22.8 फीसदी उछलकर 10,055.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही में करों के लिए 2,989.5 करोड़ रुपये का प्रावधान के बाद उसका शुद्ध लाभ 10,055.2 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 22.8 फीसदी ज्यादा है। दरअसल बैंक को जनवरी-मार्च 2021 की चौथी तिमाही में 8,186.50 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

शुद्ध राजस्व 24,714.10 करोड़ रुपये -

एचडीएफसी बैंक के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में उसकी कुल एकल आय भी बढ़कर 41,085.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 38,017.50 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय और अन्य आय भी 7.3 फीसदी बढ़कर 26,509.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध राजस्व 24,714.10 करोड़ रुपये रहा था।

एनपीए 1.17 फीसदी -

बैंक ने कहा कि सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 31 मार्च, 2022 को सकल अग्रिम का 1.17 फीसदी रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1.26 फीसदी रही थी। इसी तरह फंसे कर्जों के मामले में भी एचडीएफसी बैंक का प्रदर्शन सुधरा है। हालांकि, बैंक ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया कि बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक अगले हफ्ते 23 अप्रैल को होगी, जिसमें वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बैंक के इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड की सिफारिश के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श होगा।

Similar Posts