< Back
अर्थव्यवस्था
सरकार कर्ज न चुकाने वालों पर सख्त, वसूले 33,801 करोड़ रुपये: सीतारमण
अर्थव्यवस्था

सरकार कर्ज न चुकाने वालों पर सख्त, वसूले 33,801 करोड़ रुपये: सीतारमण

Bhopal Desk
|
5 Dec 2023 6:23 PM IST

कहा-फायदे की स्थिति में हैं सभी बैंक और देश की अर्थव्यवस्था हो रही मजबूत

नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वालों पर कार्रवाई जारी है। सरकार ने 31 मार्च, 2023 तक 33 हजार 801 करोड़ रुपये की वसूली की है। सीतारमण ने कहा कि बैंकों की गैर निष्पादित संपत्ति (एनपीए) निरंतर कम हो रही है। उन्होंने कहा कि सभी बैंक फायदे की स्थिति में है और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है।

सीतारमण ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पिछले कुछ साल में केंद्र सरकार की नीतियों के कारण गैर निष्पादित संपत्ति निरंतर कम हो रही है तथा बैंकों की स्थिति मजबूत हो रही है, वे मुनाफा कमा रहे हैं। वित्त मंत्री ने कि जानबूझकर लोन नहीं चुकाने वाले ढाई हजार से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि 13 हजार 978 खाताधारकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है और 5,674 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा अधिनियम के तहत भी 11 हजार 483 मामलों में कदम उठाये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका और जर्मनी सहित दुनिया के कई बड़े देशों के बैकों की हालत खस्ता हो रही है। भारत में बैंक फल-फूल रहे हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के अनुसार वाणिज्यिक बैंकों की गैर निष्पादित संपत्ति घटकर 0.95 फीसदी पर आ गई है। सावर्जनिक क्षेत्र के बैंकों की गैर निष्पादित संपत्ति भी 1.24 फीसदी पर आ गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते कभी बुरी हालत में रही हमारी अर्थव्यवस्था अब तेज गति से बढ़ रही है।

Similar Posts