< Back
अर्थव्यवस्था
आम आदमी की जेब पर मार ,एक बार फिर रसोई गैस के दाम बढ़े, सिलेंडर 25 रूपए महंगा हुआ
अर्थव्यवस्था

आम आदमी की जेब पर मार ,एक बार फिर रसोई गैस के दाम बढ़े, सिलेंडर 25 रूपए महंगा हुआ

स्वदेश डेस्क
|
1 Sept 2021 12:15 PM IST

नईदिल्ली। महीने के पहले दिन ही आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने एक बार फिर घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत में 25 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है। इसके साथ ही व्यवसायिक गैस सिलेंडर भी महंगा किया गया है। अब राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत 859.50 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 884.50 रुपये हो गई है। नई कीमतें बुधवार, एक सितंबर से ही प्रभावी हो गई हैं।

इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम घरेलू रसोई गैस की कीमत 884.5 रुपये, कोलकाता में 911 रुपये, मुंबई में 884.5 रुपये और चेन्नई में 900.5 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। गौरतलब है कि इसस पहले 17 अगस्त, 2021 को भी तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी की थी।

इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने व्यवसायिक गैस सिलेंडर भी महंगा कर दिया है। इसकी कीमत अब बढ़कर 1693 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। दिल्ली में इसके दाम पहले 1618 रुपये प्रति सिलेंडर था। इससे पहले भी 17 अगस्त को व्यवसायिक सिलेंडर की कीमत में इजाफा किया गया था, जिससे अलग-अलग जगहों पर कमर्शियल सिलेंडर 70 रुपये तक महंगा हो गया था।



Similar Posts