< Back
अर्थव्यवस्था
देश में लगातार घट रही है तेल की कीमतें, सरकार ने बताए आंकड़े
अर्थव्यवस्था

देश में लगातार घट रही है तेल की कीमतें, सरकार ने बताए आंकड़े

स्वदेश डेस्क
|
5 Nov 2021 6:22 PM IST

नईदिल्ली। केन्द्र सरकार ने शुक्रवार को कहा है कि पिछले एक साल में खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों को देखते हुए उसकी ओर से की गई कर कटौती के परिणाम दिखने लगे हैं और इनकी कीमतों में कमी देखने को मिल रही है।

उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार सरकार ने पिछले एक साल से खाना पकाने के तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए कच्चे पाम तेल, कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल पर लगने वाले मूल शुल्क को 2.5 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया है। इन तेलों पर कृषि उपकर कच्चे पाम तेल के लिए 20 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत तथा कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल के लिए 5 प्रतिशत कर दिया गया है।

मंत्रालय का कहना है कि खाद्य तेलों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए पाम तेल, सूरजमुखी तेल और सोयाबीन तेल पर आयात शुल्क को भी युक्तिसंगत बनाया गया है। इन प्रयासों से बढ़े खाद्य तेलों की कीमतों में 4 से 7 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी बढ़ी कीमतों के बावजूद केन्द्र और राज्य सरकारों के मिलकर किए गए प्रयासों से संभव हुआ है।

Related Tags :
Similar Posts