< Back
अर्थव्यवस्था
बढ़त के साथ खुला घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी
अर्थव्यवस्था

बढ़त के साथ खुला घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी

Swadesh Digital
|
11 Aug 2020 10:15 AM IST

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स जोरदार बढ़त के साथ खुला।

बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 189.26 अंक ऊपर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 52.1 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। इससे पहले सोमवार को बीएसई 127.85 अंक ऊपर और निफ्टी 56.2 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था।

ज्ञात हो कि दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 390.12 अंक तक और निफ्टी 123.25 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा था। कारोबार के अंत में बीएसई 141.51 अंक ऊपर 38,182.08 पर और निफ्टी 60.65 पॉइंट ऊपर 11,274.70 पर बंद हुआ था।

फिलहाल बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 320 अंक यानी 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 38,500 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 85अंक यानी 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,355 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Similar Posts