< Back
अर्थव्यवस्था
देश की 5 शीर्ष विज्ञापन एजेंसियों में शामिल है डिजाइन इंडिया
अर्थव्यवस्था

देश की 5 शीर्ष विज्ञापन एजेंसियों में शामिल है "डिजाइन इंडिया"

स्वदेश डेस्क
|
29 July 2021 8:16 PM IST

नईदिल्ली। देश की 5 सबसे बड़ी विज्ञापन एजेंसियों में शामिल डिजाइन इंडिया के अधिकारी संतोष त्रिपाठी से स्वदेश प्रकाशन समूह के ऑल इंडिया ब्यूरो चीफ राकेश शर्मा ने मुलाकात की। दोनों संस्थानों के अधिकारीयों के बीच व्यापारिक गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई।

बता दें की डिजाइन इंडिया एडवरटाइजिंग एजेंसी देश में कई सफल कैंपेन का संचालन कर रही है। जिसमें पेट सफा, डॉक्टर ऑर्थो, टॉरक फार्मा, जोली, रूप मंत्रा रिपोर्ट जैसे अन्य कई बड़ी-बड़ी कंपनीयों के नाम शामिल हैं। डिजाइन इंडिया कंपनी का लक्ष्य अगले कुछ सालों में व्यापार 1000 करोड़ टर्नओवर करने का है।

Similar Posts