< Back
अर्थव्यवस्था
महंगाई ने दिया झटका, अमूल दूध के दाम बढ़े, जानिए अब कितने देनी होगी कीमत
अर्थव्यवस्था

महंगाई ने दिया झटका, अमूल दूध के दाम बढ़े, जानिए अब कितने देनी होगी कीमत

स्वदेश डेस्क
|
3 Feb 2023 1:23 PM IST

02 फरवरी, 2023 रात्रि से कीमतबढ़ा दी गई है

नईदिल्ली। अमूल का दूध फिर महंगा हो गया है। लोगों ने शुक्रवार सुबह अचानक दूध के महंगा होने पर अचरज जताया। अमूल पाउच दूध (सभी प्रकार) की कीमत तीन रुपये लीटर बढ़ गई है।

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने शुक्रवार सुबह कहा है-'हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि अमूल पाउच दूध (सभी प्रकार) की कीमत 02 फरवरी, 2023 रात्रि प्रेषण (03फरवरी, 2023 सुबह) से बढ़ा दी गई है।' उल्लेखनीय है कि अब तक अमूल का फुल क्रीम दूध 63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। इसे 15 अक्टूबर को बढ़ाकर 61 रुपये से 63 रुपये प्रति लीटर किया गया था।

Similar Posts