< Back
अन्य
Haryana Congress expels leaders

Haryana Congress expels leaders

अन्य

ECI Haryana Election Result 2024: पुनहाना में कांग्रेस ने बनाई विजयी बढ़त, नूंह से आफ़ताब अहमद 46 हजार वोट से जीते

Deeksha Mehra
|
8 Oct 2024 12:09 PM IST

ECI Haryana Election Result 2024 : हरियाणा की नूंह विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आफ़ताब अहमद ने 46871 वोट के मार्जिन से जीत दर्ज कर ली है। जबकि पुनहाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इल्यास 31514 मतों से आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पुनहाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इल्यास वोट काउंटिंग के 13 वें राउंड में 28715 वोट से आगे है। वहीं नूंह सीट पर वोट काउंटिंग राउंड समाप्त हो चुके हैं।

बीजेपी उम्मीदवार को मिले 15 हजार वोट

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार नूंह विधानसभा सीट पर वोट काउंटिंग के 15 राउंड तक कांग्रेस उम्मीदवार आफ़ताब अहमद को 91697 वोट मिले हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह को 15810 और इंडियन नेशनल लोक दल के उम्मीदवार ताहिर हुसैन 44826 वोट मिले है।

ECI के आंकड़ों के अनुसार, पुनहाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इल्यास को 78393 वोट तो वहीं बीजेपी उम्मीदवार मोहम्मद ऐजाज खान के खाते में अब तक 5049 वोट गए हैं जबकि निर्दलीय उम्मीदवार रहीश खां को 53225 वोट मिले हैं। इस सीट पर कुल 15 राऊंड में वोटों की काउंटिंग होनी हैं जिसमें से अभी 14 राउंड की वोट काउंटिंग पूरी हो चुकी है।

Similar Posts