< Back
देश
Earthquake

Earthquake

देश

Earthquake: भूकंप से हिली दिल्ली की धरती, अफगानिस्तान रहा केंद्र; रिक्टर स्केल पर 5.6 रही तीव्रता

Deeksha Mehra
|
16 April 2025 8:38 AM IST

दिल्ली। अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में बुधवार सुबह 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके भारत की राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) सहित उत्तरी भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। यूरोपियन-मेडिटरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के मुताबिक, भूकंप की गहराई 121 किलोमीटर थी और इसका केंद्र अफगानिस्तान के बघलान शहर से 164 किलोमीटर पूर्व में था।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने बताया कि यह भूकंप सुबह करीब 4:44 बजे (भारतीय समयानुसार) आया। प्रारंभिक जानकारी के आधार पर, इस भूकंप से भारत या अफगानिस्तान में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। फिर भी दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में लोगों ने हल्के से मध्यम झटकों का अनुभव किया।

सुबह के समय आए इस भूकंप ने कई लोगों को नींद से जगा दिया। दिल्ली-एनसीआर में कुछ लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। सोशल मीडिया पर लोगों ने तुरंत अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं। एक यूजर ने लिखा, “सुबह-सुबह भूकंप के झटके ने डरा दिया!” वहीं, एक अन्य ने कहा, “दिल्ली में सब कुछ हिलता सा लगा।” उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी हल्के झटके महसूस किए गए।

हिंदूकुश क्षेत्र, भूकंप का गढ़

हिंदूकुश क्षेत्र भूकंपीय रूप से बेहद सक्रिय है, क्योंकि यह यूरेशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटों के मिलन स्थल के पास स्थित है। इस क्षेत्र में बार-बार भूकंप आते रहते हैं, और इनके झटके अक्सर उत्तरी भारत तक पहुंचते हैं। भूकंप विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली और उत्तरी भारत हिमालयी क्षेत्र की निकटता के कारण भूकंपीय जोखिम की जद में हैं। भारत के भूकंपीय जोन मानचित्र के अनुसार, दिल्ली जोन IV में आता है, जो मध्यम से उच्च जोखिम वाला क्षेत्र माना जाता है।

गहराई ने कम किया नुकसान

विशेषज्ञों के अनुसार, इस भूकंप की गहराई 121 किलोमीटर होने के कारण इसका प्रभाव सतह पर कम रहा। गहरे भूकंप आमतौर पर कम नुकसान पहुंचाते हैं, लेकिन इनके झटके बड़े क्षेत्र में महसूस किए जा सकते हैं। यही वजह है कि इस भूकंप के झटके दिल्ली से लेकर उत्तराखंड और पंजाब तक फैले।

लोगों ने बताया कि झटके कुछ सेकंड तक महसूस हुए, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई। जानकारी के अनुसार, किसी तरह की क्षति की कोई सूचना नहीं है, लेकिन भूकंप ने एक बार फिर लोगों को इस प्राकृतिक घटना के प्रति सतर्क कर दिया है।

Similar Posts