< Back
छत्तीसगढ़
पीड़िता की मां का मुआवजा लेने से इंकार, बोली- न्याय चाहिए... असली आरोपी को सजा दो
छत्तीसगढ़

Durg Minor Rape Murder Case: पीड़िता की मां का मुआवजा लेने से इंकार, बोली- न्याय चाहिए... असली आरोपी को सजा दो

Deeksha Mehra
|
9 April 2025 3:53 PM IST

Durg Minor Rape Murder Case : दुर्ग। नाबालिग बच्ची से रेप और हत्या के मामले में पीड़िता की माँ ने मुआवजा लेने से इंकार कर दिया है। पीड़िता की माँ का कहना है कि, उसे मुआवजा नहीं न्याय चाहिए। वहीं पीड़िता की माँ ने आरोपी सोमेश यादव को निर्दोष बताया है और असली आरोपी को सजा देने की मांग की है।

पीड़िता की मां ने आरोपी सोमेश यादव को निर्दोष वाले बयान के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे है। दरअसल, पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के चाचा को मुख्य आरोपी बनाया है, जो फ़िलहाल पुलिस हिरासत में है।

पीड़िता के परिवार ने कलेक्टर अभिजीत सिंह द्वारा दिए गए मुआवजे के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। कलेक्टर ने मंगलवार को परिवार को कलेक्ट्रेट बुलाकर ढाई लाख रुपये मुआवजा देने की पेशकश की थी, लेकिन परिवार ने साफ कहा कि उन्हें पैसे नहीं, न्याय चाहिए। असली आरोपी को ही सजा मिलनी चाहिए।

परिजनों का आरोप

इस मामले में हमारी टीम ने जब बच्ची के माता-पिता से बात की, तो उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए। बच्ची के पिता ने दावा किया कि उनका भाई ऐसा कुकर्म नहीं कर सकता और उसे जबरन फंसाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चाचा का व्यवहार उनकी बेटी के प्रति पिता जैसा था, जो इस अपराध को संदिग्ध बनाता है।

वहीं बच्ची की मां भी चाचा पर विश्वास करने से इनकार कर रही हैं और किसी अन्य को असली आरोपी मान रही हैं। मां ने साफ कहा कि पुलिस जांच पक्षपातपूर्ण है और असली अपराधियों को बचाया जा रहा है। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की, ताकि सच्चाई सामने आ सके और उन्हें न्याय मिल सके।

कांग्रेस ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस की पांच सदस्यीय जांच समिति पीड़िता के घर पहुंची और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि पुलिस ने पीड़ित परिवार के ही सदस्य को आरोपी बना दिया, जबकि जिस बादल मेश्राम पर परिवार ने शंका जताई थी उसे छोड़ दिया गया है।

विधायक संगीता सिन्हा ने आरोप लगाया कि परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर पूछताछ की गई। जिस परिवार को न्याय मिलना चाहिए, उसे पीटा गया है। उनके शरीर पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

कांग्रेस की इस टीम में संगीता सिन्हा के साथ राजनांदगांव की पूर्व महापौर हेमा देशमुख, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, पूर्व पार्षद प्रेमलता साहू, दुर्ग ग्रामीण जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर, गया पटेल और मुकेश चंद्राकर शामिल थे।

Similar Posts