छत्तीसगढ़
दुर्ग नाबालिग रेप और हत्या मामले में SIT गठित, 7 सदस्यीय टीम करेगी जांच
छत्तीसगढ़

Durg Minor Rape Murder Case: दुर्ग नाबालिग रेप और हत्या मामले में SIT गठित, 7 सदस्यीय टीम करेगी जांच

Deeksha Mehra
|
9 April 2025 11:04 AM IST

SIT Formed in Durg Minor Rape Murder Case : छत्तीसगढ़। दुर्ग 6 साल की मासूम के साथ रेप और मर्डर करने के मामले में दुर्ग एसपी ने SIT का गठन किया है। टीम में सात अधिकारी शामिल होंगे, जो तेजी से मामले की जांच कर कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेंगे और फार्स्ट ट्रैक कोर्ट में मामले को चलाकर आरोपी को कड़ी सजा दिलवाएगी।

जानकारी के अनुसार, ये सात सदस्यीय टीम एएसपी आईयूसीएडब्ल्यू पद्मश्री तवंर के नेतृत्व में काम करेगी। टीम के सभी अधिकारी तेजी से मामले की जांच करेंगे। मामले की हर एक छोटे से छोटे साक्ष्य को इकट्ठा कर चार्ज शीट जल्द से जल्द कोर्ट में चालान के रूप में रखेंगे और कोर्ट से मांग करेंगे की आरोपी को फांसी की सजा दी जाए। टीम में ये अधिकारी हैं शामिल

  • निरीक्षक शिव प्रसाद चंद्रा, थाना प्रभारी मोहन नगर
  • निरीक्षक श्रद्धा पाठक, थाना प्रभारी महिला थाना,
  • उप निरीक्षक चेतन चंद्राकर, थाना प्रभारी छावनी,
  • उप निरीक्षक पारस ठाकुर, थानां मोहन नगर,
  • सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र देशमुख, थाना मोहन नगर,
  • सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा, रक्षा टीम
  • प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण पात्रे, थाना मोहन नगर

एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 6 अप्रैल 2025 को ओम नगर उरला में एक 6 साल की बच्ची को उसी का चाचा अपने घर के ऊपर की मंजिल में बने कमरे में ले गया। जिस समय आरोपी की मां नीचे कन्याओं का पूजन कर भोग खिला रही थी, उसी समय आरोपी चाचा ने अपनी भतीजी का रेप किया। उसे नोचा, उसके शरीर को सिगरेट से दागा। जब मासूम की मौत हो गई तो उसे घर के सामने खड़ी बादल की कार की पिछली सीट में डाल दिया था।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ नाबालिग का अपहरण करने, 6 साल की बच्ची का रेप और हत्या करने सहित पास्को एक्ट का मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके बाद अब अपराध की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण की सही जांच के लिए टीम बनाई गई है।

Similar Posts