< Back
छत्तीसगढ़
CG Weather

CG Weather 

छत्तीसगढ़

CG Weather: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश के बीच कई जिलों में गिरे ओले, 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Deeksha Mehra
|
28 April 2025 9:59 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आंधी, पानी के बीच राज्य के कई हिस्सों में दो दिनों से ओले गिर रहे हैं। इससे भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी राज्य में अंधड़ के साथ बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है।

गौरेला बिछली में ओले की मोटी परत

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पेंड्रा, कोरबा, कवर्धा के साथ ही कुछ और जिले में तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस दौरान जमकर ओले भी गिरे। गौरेला समेत कुछ और स्थानों पर खेत, मैदान से लेकर सड़क तक ओले की परत बिछ गई।

रबी फसल के लिए नुकसानदायक

बारिश और ओले के कारण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत तो मिली है, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई है। विशेष रूप से रबी सीजन में धान की खेती करने वाले किसानों का नुकसान हो सकता है।

आज भी आंधी-पानी की संभावना

मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने बलरामपुर, जशपुर, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, राजनांदगांव के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ से बदला मौसम

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नमी आने और वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ के कारण तेज गर्मी के बीच मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। आज भी अधिकांश जिलों में बारिश के साथ गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

लाइट गई तो 3 घंटे बाद हुई बहाल

थोड़ी देर के अंधड़-बारिश में राजधानी की बिजली व्यवस्था की पोल खुल गई। रविवार आधी रात तक बिजली अमला फाल्ट सुधारने दौड़-भाग करता रहा। न्यू राजेन्द्र नगर, टैगोर नगर, शैलेन्द्र नगर महावीर नगर समेत कई इलाकों में लोग परेशान रहे। पुरैना बिजली ऑफिस से जुड़े इलाकों में लोग ज्यादा परेशान रहे। रात 10 बजे बिजली में फॉल्ट आया तो रात डेढ़ बजे दुरुस्त हुआ।


Similar Posts