< Back
छत्तीसगढ़
छत्‍तीसगढ़ की गुड़ फैक्ट्रियों में ड्रग्‍स विभाग की रेड, पत्थर पाउडर मिलाने की आशंका
छत्तीसगढ़

CG NEWS: छत्‍तीसगढ़ की गुड़ फैक्ट्रियों में ड्रग्‍स विभाग की रेड, पत्थर पाउडर मिलाने की आशंका

Deeksha Mehra
|
29 Jan 2025 2:00 PM IST

Drugs Department Raids Jaggery Factories in Chhattisgarh : कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में ड्रग विभाग ने गुड़ फक्ट्रियों पर बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने बुधवार सुबह गुड़ बनाने वाली फैक्ट्रियों पर रेड मारी है। विभाग के अधिकारियों को गुड़ में पत्थर के पॉउडर मिलाने की आशंका जताई है। बता दें कि, इससे पहले इन गुड़ फैक्ट्रियों में पहले 310 क्विंटल पत्‍थर पाउडर मिला था। जिसे विभाग ने जब्‍त कर लिया था। अब फिर ड्रग्‍स विभाग की टीम ने दबिश दी है और जांच के लिए सैंपल लिए हैं।

जानकारी के अनुसार, 29 जनवरी को ड्रग्स विभाग की टीम ने पंडरिया विकासखण्ड के कुम्ही, बोड़तरा और धोबगट्टी में जांच की है। गुड़ में पत्थर पाउडर मिलाने की आशंका के चलते सैंपल एकत्रित किये जा रहे है। विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच जारी है।

अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य खाद्य सुरक्षा और उपभोक्ता स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। बता दें कि, इससे पहले ड्रग्‍स विभाग की टीम ने जंगलपुर के गुड़ फैक्ट्री में छापा मारा था। जहां से 310 किंवटल पत्थर पाउडर जब्‍त किया था। बताया जा रहा है कि इस पत्‍थर पाउडर को गुड़ में वजन बढ़ाने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता था।


Similar Posts