< Back
Lead Story
Indian-Chinese soldiers exchange sweets on Diwali at LAC

Indian-Chinese soldiers exchange sweets on Diwali at LAC

Lead Story

बॉर्डर पर दिवाली सेलिब्रेशन: दिवाली पर भारत-चीन के जवानों में दोस्ती, LAC पर मिठाई बांटकर दी शुभकामनाएं

Deeksha Mehra
|
31 Oct 2024 1:33 PM IST

Diwali celebrations 2024 : भारत और चीन के सैनिकों ने गुरुवार 31 अक्टूबर को दिवाली के अवसर पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर कई सीमा बिंदुओं पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, एलएसी पर पांच सीमा कार्मिक बैठक (बीपीएम) बिंदुओं पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच दिवाली के अवसर पर मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ। दोनों पक्षों के सैनिकों ने दो टकराव बिंदुओं डेमचोक और देपसांग से सैनिकों की वापसी पूरी कर ली है और जल्द ही इन बिंदुओं पर गश्त शुरू हो जाएगी। ग्राउंड कमांडर्स के बीच अभी गश्त के तौर-तरीकों पर फैसला किया जाना है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अभी स्थानीय कमांडर स्तर पर बातचीत जारी रहेगी।

21 अक्तूबर को भारत चीन के बीच सीमा समझौते का हुआ था एलान

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 21 अक्टूबर को दिल्ली में एलान किया कि पिछले कई हफ्तों से चल रही बातचीत के बाद भारत और चीन के बीच एक समझौते को अंतिम रूप दिया गया है और इससे 2020 में उठे मुद्दों का समाधान निकलेगा। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गश्त और सैनिकों के पीछे हटने पर समझौते को अंतिम रूप दिया गया, जो चार साल से चल रहे गतिरोध को खत्म करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।

रक्षा मंत्री बोले- सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया लगभग पूरी

गुरूवार 31 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तवांग में सरदार वल्लभभाई पटेल की एक प्रतिमा का अनावरण किया और मेजर रालेंगनाओ 'बॉब' खटिंग वीरता संग्रहालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि, पूर्वी लद्दाख में LAC (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर भारत और चीन की ओर से सैनिकों को वापस बुलाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा, 'समझौते में पारंपरिक क्षेत्रों में गश्त और चराई से संबंधित अधिकार शामिल हैं। इस सहमति के आधार पर, वापसी की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। हम केवल वापसी से आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे, लेकिन इसके लिए हमें थोड़ा और इंतजार करना होगा।'

Similar Posts