< Back
खेल
युवा शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख

युवा शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख

खेल

Blitz Semifinal 2025: दिव्या देशमुख बनीं देश की शतरंज क्वीन, पीएम मोदी ने दी बधाई, वर्ल्ड नंबर 1 को हराया

Rashmi Dubey
|
19 Jun 2025 4:16 PM IST

Divya Deshmukh Blitz Semifinal 2025: भारत की 19 वर्षीय युवा शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने दुनिया की नंबर-1 महिला चेस प्लेयर चीन की हौ यिफान को हराकर सबको चौंका दिया। जूनियर कैटेगरी में वर्ल्ड नंबर-1 दिव्या ने वर्ल्ड टीम रैपिड और ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 3 मेडल अपने नाम किए। इनमें रैपिड में सिल्वर और ब्लिट्ज में ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

पीएम मोदी ने दी दिव्या को बधाई

दिव्या देशमुख की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा...“लंदन में वर्ल्ड टीम ब्लिट्ज चैंपियनशिप के दूसरे चरण के सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी होउ यिफान को हराने पर दिव्या देशमुख को बधाई। यह जीत कई उभरते हुए शतरंज खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।” पीएम मोदी ने दिव्या के भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दीं।




ब्लिट्ज में ब्रॉन्ज जीतकर चमकीं दिव्या

19 साल की दिव्या देशमुख ने वर्ल्ड टीम रैपिड और ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए दो बड़े मेडल अपने नाम किए। उन्होंने टीम इवेंट में रैपिड चेस में सिल्वर और ब्लिट्ज में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं इंडिविजुअल कैटेगरी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जहां उन्होंने रैपिड में सिल्वर और ब्लिट्ज में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। अपनी इस सफलता के बाद दिव्या ने सोशल मीडिया पर लिखा.. “वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज टीम चैंपियनशिप खत्म! टीम ने रैपिड में दूसरा और ब्लिट्ज में तीसरा स्थान हासिल किया। शानदार अनुभव..”

Similar Posts