< Back
मध्यप्रदेश
जर्जर स्कूल बिल्डिंग की दीवार गिरने से दिव्यांग की मौत, परिजनों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
मध्यप्रदेश

सतना: जर्जर स्कूल बिल्डिंग की दीवार गिरने से दिव्यांग की मौत, परिजनों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

Deeksha Mehra
|
23 Jan 2025 2:53 PM IST

Disabled Person Dies due to Wall Collapse School Building : मध्य प्रदेश। सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक बंद पड़े स्कूल की जर्जर दीवार गिरने से एक दिव्यांग बच्चे की मौत हो गई। यह घटना बुधवार दोपहर तीन बजे के आसपास हुई, जब मृतक अतुल सिंह (16) स्कूल के पास लगे हैंडपंप से पानी पी रहा था।

यह है पूरा मामला

अतुल के साथ उसका साथी सागर दहिया (14) था, जो हैंडपंप चला रहा था। अचानक बंद पड़े स्कूल की दीवार गिर गई और अतुल मलबे में दब गया। उसकी चीखें सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर उसे जिला अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गुरुवार को जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया है।

ग्रामीणों का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक स्कूल की इमारत और चारदीवारी की जर्जर स्थिति के बारे में कई बार प्रशासन को सूचित किया गया था। रामकिशोर दाहिया और भोले ने बताया कि 15 साल से इस दीवार को गिराने की मांग की जा रही थी, लेकिन शिक्षा विभाग और अन्य संबंधित विभागों ने कोई कार्रवाई नहीं की।

2022 में आखिरी बार इस संबंध में पत्र लिखा गया था, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। वहीं छात्र के परिजनों के स्कूल प्रशासन पर लापरवाही करने के गंभीर आरोप लगाए है। इसके साथ ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की मांग भी की है।

प्रशासन की लापरवाही

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण एक दिव्यांग किशोर की जान चली गई, जबकि दूसरा किशोर बाल-बाल बच गया। यह घटना प्रशासन के लिए गंभीर सवाल उठाती है कि क्यों इतनी गंभीर समस्या के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।



Similar Posts