< Back
देश
सरकार ने डीजल-पेट्रोल एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए बढ़ाई, क्या आम आदमी की जेब पर होगा असर
देश

Petrol-Diesel Price: सरकार ने डीजल-पेट्रोल एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए बढ़ाई, क्या आम आदमी की जेब पर होगा असर

Deeksha Mehra
|
7 April 2025 3:29 PM IST

Govt Hikes Excise Duty On Petrol- Diesel : नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक नया कदम उठाते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 2-2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसको लेकर राजस्व विभाग ने 7 अप्रैल को अधिसूचना भी जारी कर दी है। आइये जानते है कि, सरकार द्वारा किये गए इस इजाफे का आम आदमी की जेब पर क्या असर पड़ेगा।

केंद्र सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी करके पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की जानकारी दी। दरअसल इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम कम हुए हैं, जिसको देखते हुए सरकार ने पेट्रोलियम कंपनी जैसे भारत पेट्रोलियम, रिलायंस और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ा दिया है।

डीजल-पेट्रोल में नहीं होगी वृद्धि

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार ने ट्वीट किया, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने सूचित किया है कि आज उत्पाद शुल्क दरों में की गई वृद्धि के बाद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी। बताया जा रहा है कि, आयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) इसे ही एक्साइज ड्यूटी को स्वयं वहां करेंगी।

डीजल-पेट्रोल की कहाँ कितनी कीमत

भोपाल में आज डीज़ल की कीमत 91.89 रुपये प्रति लीटर है। वहीं बीते दिन डीज़ल की कीमत 91.98 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं पेट्रोल का दाम ₹106.62 प्रति लीटर है। बीते दिन पेट्रोल का दाम ₹106.52 प्रति लीटर था, जो आज थोड़ा बढ़ा है।

नई दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है वहीं डीजल की कीमत 87.62 रुपये है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये है और डीजल की कीमत 92.15 रुपये है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है।

Similar Posts