< Back
मध्यप्रदेश
देवास के कालिका माता और भैरव मंदिर में तोड़फोड़, भक्तों में आक्रोश, मौके पर पुलिस मौजूद
मध्यप्रदेश

MP NEWS: देवास के कालिका माता और भैरव मंदिर में तोड़फोड़, भक्तों में आक्रोश, मौके पर पुलिस मौजूद

Deeksha Mehra
|
31 Dec 2024 1:21 PM IST

Dewas's Kalika Mata and Bhairav Temple Vandalized : देवास, मध्य प्रदेश। देवास के कालिका माता और भैरव मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की है। बताया जा रहा है कि, मूर्तियों को क्षति पहुंचाई गई है। यह मंदिर इंदौर रोड स्थित विकास नगर चौराहे पर स्थित है।

बताया जा रहा है जब सुबह लोग यहां पूजा करने पहुंचे तब यह मामला सामने आया। इसके बाद पुलिस घटना की जानकारी दी। भक्तों में इस बात को लेकर आक्रोश व्याप्त है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है जो मामले की जांच कर रहे है।

जानकारी के अनुसार यह घटना बीते दिन सोमवार देर रात की बताई जा रही है। मौके पर स्थानीय पार्षद अजय तोमर सहित कई लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी।

देवास के मंदिर में तोड़फोड़ होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर सांसद भी पहुंचे। टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके आरोपियों के बारे में जानकारी मिलेगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


Similar Posts