< Back
देश
जम्मू-कश्मीर से मजदूरों ने किया पलायन, रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़
देश

जम्मू-कश्मीर से मजदूरों ने किया पलायन, रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़

स्वदेश डेस्क
|
18 Oct 2021 7:04 PM IST

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में प्रवासी मजदूरों की आतंकियों द्वारा की गई हत्या के बाद दहशत का माहौल है। बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से आए मजदूर पलायन कर रहे है। बीते 2 दिनों में आतंकियों ने यूपी और बिहार के 5 मजदूरों पर हमला कर दिया। इन हमलों में 4 मजदूरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।इस घटना के बाद आज सुबह से रेलवे स्टेशन पर मजदूरों की भीड़ जमा है, जो जल्द से जल्द घर वापसी के लिए ट्रेनों की राह देख रही है।

जानकारी के अनुसार आज जम्मू और श्रीनगर स्टेशन पर बड़ी संख्या में मजदूर अपने सामान और परिवार के साथ जमा है। ये लोग रोजगार की तलाश में उप्र और बिहार से कश्मीर आए थे, लेकिन आतंकी हमलों के बाद ये मजदूर घर वापसी कर रहे है। जैसे-जैसे उन्हें ट्रेन मिल रही है वैसे-वैसे वे यहां से रवाना हो रहे हैं। इन मजदूरों को उनका पैसा भी नहीं मिला है। ऐसे में उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।हालांकि स्थानीय नागरिकों ने मजदूरों का पलायन न हो इसके लिए आतंकियों के खिलाफ प्रदर्शन भी किए। वहीं सुरक्षा बलों ने भी हाल की घटनाओं के बाद आतंकवादियों के खिलाफ अपना अभियान और तेज कर दिया है। कुछ प्रवासी मजदूरों ने मीडिया से चर्चा में अपना हाल बयान करते हुए कहा की वे एक बार सही -सलामत अपने घर पहुंच जाए। फिर वे कभी कश्मीर नहीं आएंगे।

Similar Posts