< Back
देश
माँ वैष्णो देवी मंदिर परिसर में लगी आग, कैश काउंटर जला
देश

माँ वैष्णो देवी मंदिर परिसर में लगी आग, कैश काउंटर जला

Prashant Parihar
|
8 Jun 2021 7:39 PM IST

कटरा। कटरा के समीप स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में आज मंगलवार शाम आग लग गई। गर्भ गृह प्राकृतिक गुफा से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक कैश काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया। बड़े स्तर बचाव कार्य चलाकर आग पर काबू पा लिया गया। माता के भवन से लेकर भैरव घाटी तक आग की लपटें नजर आ रहीं थी।

बताया जा रहा है की वीआईपी गेट के पास बने एक कमरे में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।जिसने जल्द ही कैश काउंटर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख कर्मचारियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर आग पर काबू पा लिया। श्राइन बोर्ड ने के अधिकारियों ने बताया की अधिकारियों ने कहा कि आग में कुछ नकदी और रिकॉर्ड जल गए।

Similar Posts