< Back
Lead Story
देश में शुरू हुआ बच्चों का टीकाकरण, पहले दिन 40 लाख को लगी पहली डोज
Lead Story

देश में शुरू हुआ बच्चों का टीकाकरण, पहले दिन 40 लाख को लगी पहली डोज

स्वदेश डेस्क
|
3 Jan 2022 7:15 PM IST

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण अभियान के पहले दिन कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लेने वाले 40 लाख से अधिक बच्चों को बधाई देने के साथ ही वैक्सीन के पात्र शेष युवाओं से भी टीकाकरण की अपील की।प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "आज हमने अपने युवाओं को कोविड-19 से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 15-18 आयु वर्ग के मेरे सभी युवा मित्रों को बधाई, जिन्होंने टीका लगाया। उनके माता-पिता को भी बधाई। मैं आने वाले दिनों में और अधिक युवाओं से टीकाकरण कराने का आग्रह करूंगा।"

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, "बच्चों के टीकाकरण अभियान के पहले दिन रात 8 बजे तक 15-18 आयु वर्ग के 40 लाख से अधिक बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई।"उल्लेखनीय है कि आज से 15-18 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो गया है।

Similar Posts